Site icon News Today Chhattisgarh

बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई छात्रा ने खुद को किया आग के हवाले, छत पर जाकर किया…

जांजगीर-चांपा| छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बुधवार देर रात एक छात्रा ने आत्मदाह कर लिया। बताया जा रहा हैं कि वह 10वीं की परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई थी और घर लौटने के बाद रात को छत पर गई और वहीं आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक वह आग की लपटों में बुरी तरह घिर चुकी थी। सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानिए मामले का सम्पूर्ण विवरण

मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ क्षेत्र के धाराशिव की रहने 16 वर्षीय छात्रा बुधवार देर रात अपने घर की छत पर पहुंची और आग लगा ली। परिजनों ने जब उसकी चीख पुकार सुनी तो दौड़कर छत पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक ललिता ने दम तोड़ दिया था।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि ललिता 10वीं क्लास में पढ़ती थी। 8 मार्च को उसका शासकीय हाईस्कूल धाराशिव में सामाजिक विज्ञान का पेपर था। इस परीक्षा में वह नकल करते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद एग्जामिनर ने नकल प्रकरण बना दिया था। परीक्षा के बाद ललिता घर लौटी तो काफी दुखी थी। वह गुमसुम रहती और किसी से बात नहीं कर रही थी। इसके बाद देर रात उसने जान दे दी।

Exit mobile version