जमुई. Jamui Internet Ban: बिहार के जमुई जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जमुई में हनुमान चालीसा पाठ कर रहे लौट रहे लोगों पर पथराव के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. जमुई जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक पूरे जिले में इंटरनेट बंद करवा दिया है. दरअसल बिहार के जमुई के झाझा इलाके के बलियाडीह गांव में मंदिर से हनुमान चालीसा पाठ कर रहे लौट रहे लोगों और उनके वाहनों पर पथराव के बाद दो समुदायों में के बीच झड़प और तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करवा कई एहतियातन कदम उठाया है.
वहीं देर रात तक जिले के डीएम अभिलाषा शर्मा और एसपी मदन कुमार आंनद ने भी जायजा लिया है. पथराव करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जिले में इंटरनेट सेवा को जिला प्रशासन ने बंद करवा दिया है. किसी तरह की अफवाह ना पहले और स्थिति नियंत्रण में रहे माहौल सौहार्दपूर्ण रहे इस कारण इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है.
इस मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने जानकारी दिया है कि गांव में फिलहाल हालात सामान्य है, पुलिस और अधिकारी की तैनाती की गई है. पथराव और हमले को लेकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है अफवाहों से बचने के लिए जिले में इंटरनेट सेवा हो बंद किया गया है. घटना के बाद गांव में शांति का माहौल बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं.
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने जानकारी दिया है कि दो पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई थी. फिलहाल हालात सामान्य है. गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.