J&K: गणतंत्र दिवस पर हमले की साजिश, डोडा, सांबा और कठुआ में हाई अलर्ट, पिछले वर्ष हुआ था आतंकी हमला

0
37

जम्मू: आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर तीन जिलों में हाईअलर्ट जारी किया है। तीनों जिलों की हदें एकसाथ जुड़ती हैं। इन जिलों में पिछले वर्ष आतंकी हमले भी हो चुके हैं। ऐसा सूचना है कि आतंकी कठुआ, किश्तवाड़ और रामबन में आतंकी हमला कर सकते हैं। पिछले दिनों डोडा के ऊपरी इलाकों में आतंकियों के दो समूहों को देखा भी गया। हालांकि एजेंसियां ये पता नहीं लगा पा रहीं कि ये आतंकी पुराने हैं या फिर नया समूह है।

पिछले साल डोडा में पांच सैन्यकर्मी बलिदान हुए थे। जबकि चार आतंकी मारे गए। लेकिन बीच-बीच में आतंकियों की मौजूदगी देखी जा रही है। डोडा, किश्तवाड़, कठुआ और हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है, इसलिए जिले में सक्रिय आतंकवादियों की सही संख्या का एजेंसियां पता नहीं लगा पा रहीं।

डोडा के एसएसपी संदीप मेहता का कहना है कि पुलिस ने राष्ट्र विरोधी तत्वों, विशेष रूप से आतंकवादियों की सहायता करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ अपने अभियान तेज कर दिए हैं। पुलिस ने पिछले दो हफ्तों में ऐसे नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। कहा कि जिले के बाहरी इलाकों में स्थित हमारी इकाइयां अधिकतम अलर्ट पर हैं। हमारा ध्यान राष्ट्र विरोधी तत्वों पर है, ताकि आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म किया जा सके।

डोडा के अलावा जम्मू, सांबा और कठुआ बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी किया गया है। इन तीनों जिलों में तैनात पुलिस को खास निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी शिव कुमार का कहना है कि तीनों जिलों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। क्योंकि गणतंत्र दिवस को लेकर सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास अकसर होते आए हैं। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।