Jammu and Kashmir Assembly Elections: घाटी में दिख रहा गजब का उत्साह, अब तक 44.1 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

0
79

अविनाश दुबे, रायपुर : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है. जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं.

जम्‍मू-कश्‍मीर में अब तक 40 विधानसभा सीटों पर 41.1% से अधिक मतदान हुआ है. वहीं, जम्‍मू-कश्‍मीर में 11 बजे तक 40 विधानसभा सीटों पर 28.12% मतदान हुआ है. उधमपुर में सबसे ज्‍यादा 33.84 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं बारमूला में सबसे कम 23.20 फीसदी मतदान हुआ. पोलिंग बूथ पर वोट देने के लिए लोगों की लाइन लगी हैं.