
नई दिल्ली। संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विपक्ष के हंगामे के बीच कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की विदेश नीति की विफलताओं के कारण पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत के नियंत्रण से बाहर गया, जिससे पाकिस्तान-चीन गठजोड़ जैसी गंभीर रणनीतिक चुनौती सामने आई है।
राहुल गांधी पर पलटवार
जयशंकर का यह बयान राहुल गांधी के उस दावे के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत चीन से लड़ाई की बजाय पाकिस्तान से भिड़ने की सोच में था। जयशंकर ने कटाक्ष करते हुए कांग्रेस को ‘चीन गुरु’ कहा और जोर दिया कि कांग्रेस की कमजोर विदेश नीति का ही परिणाम है कि आज पाक-चीन एकजुटता भारत के लिए सुरक्षा चुनौती बन चुकी है।
यूपीए की गलतियों से मिली चीन को बढ़त
विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि यूपीए के कार्यकाल में लिए गए गलत फैसलों और लापरवाही ने पाकिस्तान और चीन को करीब आने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि अगर उस समय भारत ने अपनी रणनीति स्पष्ट और निर्णायक रखी होती तो आज हालात कुछ और होते।
मोदी सरकार की नीति पर जोर
जयशंकर ने कहा कि वर्तमान सरकार भारत की विदेश नीति को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रही है और हर मोर्चे पर देश के हितों की रक्षा कर रही है। उन्होंने विपक्ष से सकारात्मक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि देशहित से ऊपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।