
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगातार की गई अपमानजनक कार्रवाइयों पर चुप्पी साधे रखी, लेकिन इसके बावजूद भारत को कोई कूटनीतिक लाभ नहीं मिला।
रमेश ने ट्रंप-मोदी की मित्रता पर तंज कसते हुए “हाउडी मोदी” जैसे आयोजनों को निरर्थक बताया। उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के ट्रंप के 30 से ज्यादा दावे, पाकिस्तानी सेना प्रमुख के सम्मान में दिए भोज, और आईएमएफ–वर्ल्ड बैंक से पाकिस्तान को दिलवाए गए पैकेजों के बावजूद मोदी सरकार ने अमेरिका के सामने कड़ा रुख नहीं अपनाया।
उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी सरकार ने चुप रहकर यह उम्मीद की कि अमेरिका से उन्हें विशेष रियायतें मिलेंगी, लेकिन ट्रंप के हालिया टैरिफ फैसले ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसी रणनीति विफल रही। रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने हमेशा भारत के हित में वैश्विक ताकतों के सामने दृढ़ता दिखाई थी।
ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने के फैसले को भारत की अनुचित व्यापार नीतियों और रूस से निकट संबंधों के कारण उचित ठहराया। उनका कहना है कि भारत अब तक अमेरिकी बाजार में प्रवेश बाधाएं खड़ी करता रहा है, जो दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को कमजोर कर रहा है।