दिल्ली में जय हनुमान  , पहले पाठ में जुटे हजारों लोग , अब हर महीने सुंदर कांड कराएगी आप पार्टी , कार्यकर्ता बोले – किस चक्कर में पड़ गए भाई , बीजेपी हैरत में 

0
9

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली में अब मोहल्ला क्लिनिक योजना की कामयाबी के बाद एक नई योजना से आप को काफी उम्मीदे है | अब हर माह गली मोहल्लों में सुंदरकांड का पाठ होगा | इस पर कितनी रकम खर्च होगी यह तो पता नहीं , लेकिन लगने लगा है कि  विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेता खुद को हनुमान भक्त दिखाने से पीछे हटते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि हर महीने के पहले मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा।’ पहला सुंदरकांड का पाठ 18 फरवरी को चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर पर शाम 4:30 से शुरू होगा। विधायक के इस ट्वीट के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई है | 

 दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमाम टीवी चैनलों में इंटरव्यू के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ी, वहीं अब उनकी पार्टी के विधायक के दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हर महीने सुंदरकांड का पाठ के ऐलान के बाद लोगों को लग रहा है कि आप पार्टी हनुमान जी की शरण में चली गई है | 

विधायक जी ने पहले सुंदरकांड पाठ का निमंत्रण भी दिल्लीवासियों को दे दिया है। उन्होंने बताया कि आज यानी 18 फरवरी को चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर में शाम 4.30 बजे पहला सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया है। जो अब शुरू हो चूका है | मंदिर चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के नजदीक है |  सौरभ भारद्वाज के इस पोस्ट के बाद उनके तमाम फॉलोअर्स और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शिक्षा, संविधान सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करने को कहा। लोग कह रहे हैं कि आप राजनीति बदलते-बदलते खुद ही बदल गए। लोगों ने ये भी लिखा है कि किस चक्कर में पड़ गए भाई?