छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अपराधों को रोकथाम के लिए लगाया जा रहा है “जागृति” चौपाल

0
6

रिपोर्टर – शैलेन्द्र द्विवेदी

बलरामपुर – पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मंशा अनुरूप जन जागरूकता अभियान “जागृति” अंतर्गत ग्राम थाना राजपुर में,पुलिस चौकी बरियों अंतर्गत ग्राम बरियो में लगाया गया चौपाल | रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा महिलाओं एवं नाबालिक बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान “जागृति” अंतर्गत लोगों को आवश्यक समझाइश देने हेतु निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05 नवंबर 2020 को थाना राजपुर पुलिस चौकी बरियो के ग्राम बरियों में जाकर चौपाल लगाया गया।

चौपाल में काफी संख्या में नाबालिग बच्चियां, महिलाएं एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। उपस्थित ग्रामीण जनों को महिलाओं एवं नाबालिक बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तार से समझाया गया तथा ऐसे अपराधियों से सजग रहने आगाह किया गया। साथ ही उपस्थित नाबालिक बच्चियों को लैंगिक अपराध एवं गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई।
उपरोक्त ;जागृति; कार्यक्रम में मुख्य रुप से चौकी प्रभारी रजनीश सिंह, सउनि प्रदीप मिश्रा,आरक्षक शिवपुरन,जुगन साय, महिला आरक्षक सरोज केरकेट्टा, सुमित्र उपस्थित रहे।