Site icon News Today Chhattisgarh

संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में एक बड़े अफसर का एंटीजेन टेस्ट पाॅजिटिव आने से हड़कंप जगदलपुर कलेक्ट्रोरेट को किया गया सील

रिपोर्टर रफीक खांन

जगदलपुर – संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में एक बड़े अफसर का एंटीजेन टेस्ट पॉजिटव आने से हड़कंप मच गया है । अधिकारी में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने के बाद कलेक्ट्रोरेट को सील कर दिया गया है । आधिकारिक सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अफसर की तबीयत खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया । एंटीजेन टेस्ट में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है । सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया । और आनन-फानन में कलेक्ट्रोरेट के नए व पुराने बिल्डिंग को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया । देर शाम को कलेक्ट्रेट परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है । फिलहाल कलेक्ट्रोरेट के तीनों दरवाजे बंद कर किसी के भी प्रवेश पर आगामी आदेश तक रोक लगा दिया गया है । यहां अब कामकाज भी कुछ दिनों के लिए बंद रहने की बात कही जा रही है । वरिष्ठ अधिकारी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज शिफ्ट करने की खबर है । फिलहाल अधिकारी के साथ रहने वाले चालक सहित उनके संपर्क में रहने 100 से अधिक कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है ।

ज्ञात हो कि आज कलेक्टर रजत बंसल व एसपी दीपक झा ने कोरोना टास्ट समिति की बैठक आला अधिकारियों के साथ की थी ।जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही शहर के सभी वार्डों और ग्राम पंचायतों में टीम बनाकर करने के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल ने जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोरोना टास्क समिति की बैठक में दिए थे। उन्होंने काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु जिनकी ड्यूटी लगाई जा रही है । उनकी उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करने कहा था। समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

Exit mobile version