व्यवस्था व लोगों को संक्रमण से बचाने की फिक्र को लेकर जगदलपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक निकल पड़े साइकिल में अस्थाई सब्जी मंडी की व्यवस्था का लिया जायजा

0
11

रिपोर्टर-रफीक खांन

जगदलपुर – कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा शनिवार को जगदलपुर शहर के कृषि उपज मंडी परिसर में अस्थाई बनाने गए सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सायकल से पहुंचे । ज्ञात हो कि शहर के व्यवस्त्तम संजय मार्केट के समीप कोरोना मरीज मिलने से कंटेन्टमेंट जोन व बफर जोन बनाए जाने के कारण इस मार्केट को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। नगर पालिक निगम द्वारा सब्जियों के थोक व्यापारियों को अब कृषि उपज मंडी परिसर में अस्थाई सब्जी मंडी संचालित करने की व्यवस्था की गई है। उक्त व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री बंसल ने आवश्यक व्यवस्थाओं में कमी-बेशी को दूर करने के लिए निर्देश आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल को दिए ।