जाको राखे साईयां  मार सके न कोय, ट्रेन की चपेट में आने से बचा शख्स, RPF जवान की सूझ -बुझ से युवक की बची जान, देखे वीडियो 

0
12

मुंबई /  महाराष्ट्र के मुंबई में कल्याण रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों और वहां पर मौजूद लोगों ने एक शख्स को प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेन के नीचे से जाने से बचा लिया| वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गेप में शख्स गिर गया था, तभी आरपीएफ दो जवानों और एक यात्री ने दौड़ते हुए महिला को खींच लिया और उसे ट्रेन से दूर प्लेटफॉर्म पर खींचने में कामयाब रहे| यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया| आरपीएफ के जवानों की सतर्कता के कारण शख्स की जान बच गई|

ये भी पढ़े : जैसी करनी वैसी भरनी, शिकारी ने जैसे ही किया चिड़िया का शिकार,फिर हुआ कुछ ऐसा, लोग बोले- फैसला ऑन द स्पॉट,देखे वायरल वीडियो