दिल्ली वेब डेस्क / दक्षिणी दिल्ली में एक शख्स बारिश की वजह से फिसल कर चौथी मंजिल से नीचे गिर गया | वो नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिरा और उसका पैर ग्रिल में फंस गया | पीसीआर कॉल के बाद जैसे ही मालवीय नगर थाने को जानकारी मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस शख्स को ग्रिल ने निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया | यह मामला दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके का है, डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक चौथी मंजिल से एक शख्स की गिरने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची | सब इंस्पेक्टर किशन सैनी और कांस्टेबल शीशराम ने देखा कि आस्था अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरने के बाद शख्स के पैर का दाहिना टखना ग्राउंड फ्लोर में मकान की ग्रिल में फंसा हुआ है |
इस दौरान वो शख्स उल्टा लटका हुआ है, ग्रिल का नुकीला हिस्सा उसके पैर में घुस गया था, पुलिस टीम ने बिना देर किए बेल्डर को बुलाया और कटर से ग्रिल को कटवाकर उस शख्स को निकालकर अस्पताल पहुंचाया | इस 40 वर्षीय शख्स का नाम किशन कुमार है | पुलिस ने यह भी बताया कि किशन बारिश में चौथी मंज़िल पर मिट्टी चेक करने गया था तभी उसका पैर फिसल गया और वो नीचे गिरकर ग्रिल में फंस गया | किशन लॉकडाउन के पहले गुरुग्राम के एक पार्लर में काम करता था | फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी की हालत ठीक बताई जा रही है |