रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों बजरंग दल भड़का हुआ है। उसके कार्यकर्ता राज्य के कई इलाको में प्रदर्शन कर रहे है। कई जिलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतले भी जलाए जा रहे है। छत्तीसगढ़ पुलिस बजरंगियो को काबू करने में जुटी है। उधर बीजेपी बजरंग दल की नाराजगी को स्वाभाविक बता रही है। उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भगवा का महत्त्व और पाठ भी पढ़ना शुरू कर दिया है। जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ”इति भूपेश बघेल पूराणम का प्रसंग सुनाकर बीजेपी के जले पर नमक छिड़क रहे है।

ठण्ड की मौसमी बयार के बीच अचानक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गरमा – गरम वक्तव्यों से राजनीति भी गरमा गई है। रायपुर से लेकर बस्तर और सरगुजा से लेकर राजनादगांव की पहाड़ियों तक में भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी कर बजरंगी अपना ग़ुस्सा उतार रहे है। इन इलाको के कई मंदिरो में हनुमान जी के दर्शन करने वालो को मुख्यमंत्री बघेल के बयान कांटे की तरह चुभ रहे है। दरअसल मुख्यमंत्री बघेल ने बजरंगियों पर ऐसा तंज कसा की उनका ग़ुस्सा उबल पड़ा है। बघेल ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गुंडा करार दिया है। उनके इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन जारी। वही मुख्यमंत्री बघेल की जुबानी जंग भी विरोधियो को भड़का रही है।

दरअसल पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहने जाने के विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान बजरंगियो को लेकर आया है। इससे प्रदेश की राजनीति में नया ट्विस्ट आ गया है। पहले भगवाधारी बजरंगियो को गुंडा कहने के बाद बघेल ने नया राग अलापा है। उन्होंने कांग्रेस के झंडे के सभी रंगो की व्याख्या की है। लेकिन जिस भगवे का जिक्र उन्होंने किया, वो बजरंगियो को रास नहीं आ रहा है। वो इसे हिन्दू धर्म का अपमान बता रहे है जबकि बघेल कह रहे है कि भगवा रंग त्याग का प्रतीक है, आज उसे बजरंगी गुंडे पहन रहे हैं। उन्होंने पूछा कि बताएं कि बजरंगियों ने समाज के और क्या त्याग किया है ? बघेल का यह बयान हिंदुत्व के तकाज़े पर तोला जा रहा है।

बघेल ने भिलाई में बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए, बजरंग दल पर यह बयान दिया था। बघेल ने कहा, ‘ये विवाद का मुद्दा ही नहीं है। भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। इसलिए जो जनता और समाज के मुद्दे नहीं हैं उसे सामने लाकर वो ध्रुवीकरण कर रही है। उधर बजरंग दल को गुंडा कहे जाने के बाद बीजेपी ने बघेल पर पलटवार किया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बघेल के बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए उनसे माफ़ी मांगने की मांग की है। उन्होंने साफ़ तौर पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडई कौन कर रहा है, जनता देख रही है। अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल ने अपने बयान से बता दिया है कि वे हिन्दुओं से कितनी घृणा करते है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कौन गुंडई कर रहा है, यह जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के तहत ऐसा बयान दे रही है।

फिलहाल छत्तीसगढ़ में बजरंगी भड़के हुए है। वही राजनैतिक गलियारों में भूपेश बघेल के जुबानी तीरों की चर्चा जोरो पर है। मुख्यमंत्री बघेल लगातार बीजेपी और उसके संगठनो पर लगातार आक्रामक हमले कर रहे है। वही बीजेपी भी उसका जवाब दे रही है। इस बीच बघेल की राजनीतिक उठापठक पर नजर रखने वाले अंदेशा जाहिर कर रहे है कि मुख्यमंत्री बघेल आमतौर पर शांत रहते है। लेकिन इन दिनों उनकी आक्रामकता और कटीली जुबान हैरत करने वाली है। उनके मुताबिक बघेल अपने फैसलों को लेकर जाने जाते है। लेकिन इन दिनों उनकी जुबान किसी धारदार कैंची की तरह विरोधियो को छलनी कर रही है। उन्हें अंदेशा है कि कही ये ED का साइड इफेक्ट तो नहीं।