Income Tax Raid: रियल एस्टेट और होटल कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफी करीबी हैं ये कारोबारी  

0
21

पटना: आज सुबह से ही एक साथ कई ठिकानों पर यह छापेमारी हो रही है|बताया जाता है कि गब्बू सिंह के कुल 31 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है|इसमें उनका गांव शिवपुरी भी शामिल है |उनके कार्यालय कवि रमन पथ, यह भी कहा जा रहा है कि जिन ठिकानों पर रेड हो रही है| उसमें उनके स्टाफ के ठिकाने भी शामिल हैं|गब्बू सिंह होटल के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं |

बिहार में लगातार सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की ओर से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है | पटना में एक बार फिर इनकम टैक्स ने बिहार के चर्चित कारोबारी और बिल्डर के घर पर छापा मारा है | एक साथ कई ठिकानों पर यह छापेमारी हो रही है | वो बिहार के कई सत्ताधारी दल के नेताओं के बेहद करीबी बताए जाते हैं | 

बताया जा रहा है कि गब्बू सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के काफी करीब हैं|जेडीयू से जुड़े हुए हैं|उनके पटना के बोरिंग रोड स्थित कार्यालय गोविंदा कंस्ट्रक्शन में छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है|इनकम टैक्स के सारे अधिकारी अभी छापेमारी में लगे हैं|यह छापेमारी शाम तक चलने के आसार है|आईटी के अधिकारियों के बयान बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि छापेमारी में टीम को क्या कुछ मिला है|फिलहाल छापामार कार्यवाही जारी है|