Saturday, July 6, 2024
HomeMadhya Pradeshमध्यप्रदेश के खरगोन में आईटी की कार्रवाई जारी! अधिकारियों ने खंगाले दस्तावेज,...

मध्यप्रदेश के खरगोन में आईटी की कार्रवाई जारी! अधिकारियों ने खंगाले दस्तावेज, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका

खरगोन। खरगोन में चार स्थानों पर कल सुबह 6 बजे से इनकम टैक्स के छापे की कारवाई आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। इनकम टैक्स की कारवाई को 24 घंटे से अभी अधिक समय बीत चुका है। जहां आईटी की टीमों द्वारा चारो स्थानों से दस्तावेज खंगाले जा रहे है। कल बुधवार सुबह 6 बजे से कारवाई शुरू हुई थी जो अभी लगातार जारी है।

बुधवार को इनकम टैक्स द्वारा श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर विभाग की एक साथ छापेमार कार्यवाही की गई थी। जिसमे इंदौर,भोपाल,ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 15 से अधिक वाहनों में पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे 30 से अधिक आयकर अधिकारी कर्मचारी कल से लगातार कारवाई कर रहे है। बीते 24 घंटे से चल रही कारवाई के चलते बडी कर चोरी की आशंका व्यक्त की जा रही हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बातचीत करने को तैयार नही है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular