उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की एक प्लाइवुड कम्पनी पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी. आयकर विभाग टीम के अधिकारियों पिछले कई घंटों से कम्पनी के अंदर मौजूद हैं और सुरक्षा की दृष्टि से कम्पनी के मुख्य गेट के आसपास और कम्पनी के अंदर भारी पुलिस फोर्स तैनात थीं.
उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर सिडकुल में स्थित रामा पैनल्स कंपनी लकड़ी से प्लाइवुड बनाने का काम करती है. इस कंपनी में मंगलवार सुबह 7 बजे आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी मारकर दी. टीम के अधिकारियों ने फैक्ट्री के अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिये और फिर कम्पनी के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी.
डोनेशन के लिए WhatsApp पर आया लिंक, क्लिक करते ही उड़ गए एक लाख रुपये, Scam से खुद को ऐसे बचाएं….
इस दौरान कम्पनी के मुख्य गेट पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे, उन्होंने ने फैक्ट्री के अंदर और बाहर निकलने पर रोक लगा. पिछले 10 घंटों से अधिक समय से छापेमारी चल रही है, इनकम टैक्स की ये कार्रवाई करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के सम्बन्ध में हो सकती है. जबकि अभी तक छापेमारी करने आई टीम की तरफ से कोई अधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया गया है.
पंतनगर के रामा पैनल्स कंपनी (प्लाइवुड फैक्ट्री) में यूपी के बरेली से पांच गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम आई है. टीम द्वारा पिछले कई घंटों से चल रही छापेमारी से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. बताते चलें कि रामा पैनल्स कंपनी लकड़ी की प्लाई बनाने का कारोबार करती है और सेक्टर नौ के प्लॉट आठ में स्थित है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी के संबंध में आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आशंका है कि यह मामला करोड़ों रुपये के कर चोरी से जुड़ा हो सकता है. वहीं इस छापेमारी से अन्य कारोबारियों में हड़कंप है.