गरीब कल्याण रोजगार योजना में प्रदेश का एक भी जिला शामिल न होना दुर्भाग्यपूर्ण : कमरो , केंद्र सरकार की योजनाओं में प्रदेश के साथ दिख रहा सौतेलापन

0
10

 रिपोर्टर – राजन पाण्डेय  

कोरिया /  सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने शनिवार को शुरू हुई गरीब कल्याण रोजगार योजना में राज्य के किसी जिले को शामिल नही किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। विधायक गुलाब कमरो ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में लाखों की संख्या में दूसरे प्रदेशों से लौटे गरीब प्रवासी मज़दूरों की जीविका के लिए गरीब कल्याण  रोजगार योजना में राज्य के एक भी जिले को शामिल नही किया जाना बहुत ही दुखद है। गुलाब कमरो ने कहा भाजपा प्रदेश में गरीबो के नाम पर राजनीति तो करती है लेकिन प्रदेश में गरीबो के हित की कोई योजना केंद्र से छत्तीसगढ़ नही ला पा रही है। प्रदेश से भाजपा के 9 सांसद है। लेकिन केंद्र की गरीब कल्याण रोजगार योजना को प्रदेश में लाने में सभी असफल है। गुलाब कमरो ने कहा मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद से दूसरे राज्यो से बड़ी संख्या में मजदूर प्रदेश में लौटे है जो अभी रोजगार की तलाश में है। केंद्र की यह योजना अगर छत्तीसगढ़ में लागू होगी तो निश्चित ही प्रदेश के मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री से करेंगे मांग

गुलाब कमरो ने कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि होने के नाते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र लिखकर मांग करेंगे कि केंद्र की गरीब कल्याण रोजगार योजना में वे छत्तीसगढ़ के जिले को शामिल करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों को भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस योजना में छत्तीसगढ़ के जिलों को शामिल करने की मांग करनी चाहिए।