ज्यादा बीबियां रखना ऐब नहीं, बल्कि फक्र की बात है, एक दिन ऐसा आएगा जब एक पुरुष को 50 महिलाओं के साथ करनी पड़ेगी शादी, इस मौलाना के ज्ञान ने तो सारी हदे पार कर दी, आप भी सुने इनकी तकरीर, पड़ जायेंगे हैरत में

0
8

वायरल डेस्क / मौजूदा दौर में ‘एक पत्नी सब पर भारी’, पति उसका आभारी, ये कहावत लोगों की जुबान पर है | बढती जनसँख्या और उसी अनुपात पर बढ़ती महंगाई से देश दुनिया जूझ रही है | लेकिन ये मौलाना साहब बता रहे है कि वो दिन भी आएगा जब एक मर्द को 50 महिलाओं के साथ निकाह करना होगा | उनकी दलील है कि अवैध संबंध स्थापित करके नहीं, बल्कि शादी कर महिलाओं को अपने घर ले आये | मौलाना ने उन महिलाओं को हिदायत भी दी जो एक से अधिक शादी करने पर पति को कोसती है | बहु विवाह के समर्थक इस तकरीर को सुनकर राहत की साँस लेंगे | वही महिलाओं के आत्मसम्मान से जुड़े लोग इस तकरीर को सुनकर जरूर हैरत में पड़ जायेंगे | इस मौलाना साहब का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है | आप भी गौर फरमाए……..

https://youtu.be/NdemejQRvUQ