यमन की राजधानी सना पर इजरायली हवाई हमले, 6 की मौत
यमन की राजधानी सना में रविवार (24 अगस्त) को इजरायल ने बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। हुती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इस क्षेत्र में हुई कार्रवाई में कम से कम 6 लोगों की मौत और 86 लोग घायल हो गए। हुती स्वास्थ्य विभाग ने इस हमले की पुष्टि की।
कई अहम ठिकाने बने निशाना
सूत्रों के अनुसार, हमलों में सना के मध्य में स्थित एक इमारत, पावर प्लांट और गैस स्टेशन को निशाना बनाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारतों से उठते काले धुएं के गुबार और आग के विशाल गोले दिखाई दिए। लोगों में दहशत का माहौल देखा गया।
इजरायली सेना का बयान
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने इस हमले को जवाबी कार्रवाई करार दिया। IDF के मुताबिक, हुती विद्रोहियों ने हाल के दिनों में इजरायल की ओर कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिनमें से एक शुक्रवार को दागी गई मिसाइल हवा में ही नष्ट हो गई। इसके बाद ही इजरायल ने सना में हुती शासन के सैन्य ढांचों, राष्ट्रपति भवन के पास सैन्य स्थल, असर और हिजाज पावर प्लांट तथा ईंधन भंडारण केंद्र को निशाना बनाया।
बिजली आपूर्ति पर पड़ा असर
IDF का दावा है कि पावर प्लांट्स पर हमलों से हुती शासन की सैन्य गतिविधियों को ऊर्जा सप्लाई में भारी नुकसान हुआ है। इजरायल ने हुती विद्रोहियों पर आरोप लगाया कि वे नागरिक बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं।
