डेनमार्क के कोपेनहेगन में इजरायली दूतावास के पास दो धमाका, हिजबुल्ला-ईरान कनेक्शन की हो रही जांच!…

0
58

Israel-Iran Conflict: ईरान द्वारा इजरायल पर हमले किए जाने के बाद अब डेनमार्क के कोपेनहेगन स्थित इजरायली दूतावास के पास धमाका हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डेनमार्क पुलिस इजरायली दूतावास के पास हुए दो धमाकों की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में हिजबुल्ला और ईरान कनेक्शन की भी जांच कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, इजरायली दूतावास के पास आज सुबह दो धमाके हुए है। इन धमाके में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है कि आखिर इस धमाके के पीछे किसका हाथ है ? डेनमार्क पुलिस ने एक बयान में कहा कि दो धमाकों के आधार पर हम स्ट्रैंडगेरवेज/लुंडेवांग्सवेज इलाके में मौजूद हैं। धमाके में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और हम घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच कर रहे हैं। साथ ही कहा गया कि इजरायली दूतावास से संभावित संबंध की भी जांच की जा रही है। मौजूदा समय पर हमारे पास बहुत सारे फोन कॉल्स आ रहे हैं जिसका हम जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

इजरायली दूतावास के पास धमाके ऐसे समय पर हुए हैं, जब पूरे पश्चिम एशिया में तनाव फैला हुआ है। ईरान ने बीते दिनों इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। ईरान ने तो यहां तक दावा किया कि इजराइल के खिलाफ दागी गई 90 फीसद मिसाइलों ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया है, जबकि इजरायल का कहना है कि उसने हवा में ही ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया है।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमलों को बहुत बड़ी गलती बताते हुए कहा कि तेहरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ईरान ने आज एक बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।