आईएसआई का बदनाम चेहरा पाकिस्तान आर्मी चीफ बना,जनरल असीम मुनीर संभालेंगे कमान,बाजवा की छुट्टी

0
11

दिल्ली : मीडिया में पाकिस्तान कवर करने वाले पत्रकार उस समय हैरत में पड़ गए जब नए सेना प्रमुख का एलान कर पाकिस्तानी सरकार ने असीम मुनीर की ताजपोशी पर मुहर लगाई।दरअसल, वो आईएसआई का एक बदनाम चेहरा हैं। भारत के पडोसी मुल्क को अपना नया आर्मी चीफ मिल गया है।

जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना अध्यक्ष होंगे। पीएम शहबाज शरीफ ने उनके नाम का एलान किया। पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ की रेस में कई बड़े नाम शामिल थे। जिसके बाद जनरल मुनीर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनरल मुनीर को खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक बदनाम नाम माना जाता है। मुनीर जनरल बाजवा की जगह लेंगे। 

पाकिस्तानी सेना में बाजवा के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी मुनीर हैं। बाजवा के रिटायरमेंट के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर सबसे सीनियर अधिकारी है। मुनीर 2017 में डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं। साल 2018 में 8 महीने के लिए ISI चीफ रह चुके हैं। इस दौरान उनके कई ऐसे किस्से सामने आए, जिनकी वजह से उन्हें आईएसआई का एक बदनाम अफसर माना जाता था। उन्हें जनरल बाजवा का पसंदीदा अधिकारी माना जाता है।

जिस समय जनरल बाजवा X कोर के कमांडर थे तब जनरल मुनीर वहां ब्रिगेडियर के तौर पर तैनात थे। साल 2017 में जनरल बाजवा ने उन्हें मिलिट्री इंटेलिजेंस का डायरेक्टर जनरल बनाया। एक साल के अंदर वह आईएसआई के चीफ भी बन गए। लेकिन आठ महीने बाद ही उन्हें इस पद से तत्कालीन पीएम इमरान खान के कहने पर हटा दिया था ।