क्या 22 जनवरी को होने वाली है रणबीर और आलिया की शादी ? 

0
16

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रिलेशनशिप में हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं हैं | खुद रणबीर और आलिया भले ही अपने रिश्ते पर कुछ न बोलते हों, मगर बिन बोले अपने रिश्ते को कभी दोनों छुपाते भी नहीं हैं | इसी बीच वॉट्सऐप ग्रुप्स में दोनों की शादी का एक कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है | ऐसे में अब सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर दोनों की शादी कब होने वाली और यह शादी कहां होनेवाली है ? क्या रणबीर और आलिया अगले साल 22 जनवरी, 2020 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे? क्या दोनों की शादी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में होगी ? अगर वॉट्सऐप ग्रुप में घूम रही रणबीर और आलिया के वेडिंग कार्ड की तस्वीर को सही मानें तो यह सच है |

मगर आप सभी को बता दें कि अपने आप में यह वेडिंग कार्ड ही पूरी तरह से नकली और फोटोशॉप्ड है |  सबसे पहले तो इस अंग्रेजी में आलिया के पिता का नाम ‘मुकेश भट्ट’ लिखा है |  सब जानते हैं कि आलिया सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी हैं और मुकेश भट्ट उनके चाचा हैं |  अंग्रेजी में लिखे ALIYA के नाम की स्पेलिंग भी गलत है|  खुद आलिया अंग्रेजी में अपने नाम की स्पेलिंग ALIA लिखती हैं |  इसके अलावा, इस वेडिंग की कार्ड की क्वालिटी देखकर भी समझा जा सकता है कि शादी का यह कार्ड पूरी तरह से फर्जी है | 

 बता दें कि आलिया ने भी इस कार्ड पर अपना रिएक्शन दिया है  | आलिया को हाल ही में पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया को इस दौरान उनसे इस कार्ड के बारे में सवाल किया जिसपर आलिया ने महज मुस्कुराना ही ठीक समझा | अब जिस किसी ने भी रणबीर-आलिया के शादी के कार्ड को बनाने की कारस्तानी की है, खुद उसे भी नहीं पता होगा उसने कार्ड डिजाइन करनते हुए खुद कितनी बड़ी गलतियां कीं हैं |