क्या राखी सावंत पर है भूत का साया? डरावने रूप से शीशे के सामने अजीब हरकतें करती आईं नजर, देखकर डरीं जैसमीन और अर्शी, देखे वीडियो में

0
10

मुंबई / रिएलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन काफी एंटरटेनिंग होता है और इस साल भी यह देखने को मिल रहा है। हाल ही में घर में राखी सावंत की एंट्री हुई है जिसने शो को और मजेदार बना दिया है। अब घर में राखी अन्य घरवालों को डराती दिखेंगी। दरअसल हाल ही में शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी अजीब हरकतें करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में राखी इस तरह हरकतें कर रही हैं जैसे उनपर किसी भूत का साया है।

राखी की ये हरकतें देख घरवाले हैरत में पड़ गए, खासतौर पर जैसमीन भसीन और अर्शी खान।राखी शीशे के सामने खड़ी होकर गाना ‘रौंदे है मुझको तेरा प्यार’ गाती नजर आती हैं। इस दौरान राखी के बाल खुले हैं और वो थोड़ी डरावनी नजर आ रही हैं। अब शो का यह एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद ही साफ होगा कि राखी यह सब घरवालों को डराने के लिए खुद कर रही हैं या यह बिग बॉस द्वारा दिए गए किसी टास्क का हिस्सा है।

ये भी पढ़े : OMG : इस शख्स ने देशी जुगाड़ से एम्बैसेडर कार लगाकर बनाई बैलगाड़ी, लोग बोले- जुगाड़ के मामले में भारतीयों जैसा कोई नहीं, देखे वायरल वीडियो