आपके हैंड सैनिटाइजर में मेथनॉल तो नहीं? बेहद खतरनाक साबित हो सकता है इसका इस्तेमाल

0
21

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है |भारत में भी कोविड-19 से संक्रिमत मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है | ऐसे में इस महामारी के बाद हैंड सैनिटाइजर्स की मांग और महत्व काफी बढ़ गया है |WHO समेत दुनियाभर के हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि 60% एल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है | 

मार्केट में आपको इस समय कई तरह के हैंड सैनिटाइजर्स देखने को मिलेंगे | एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ कंपनियां हैंड सैनिटाइजर्स में एल्कोहल के नाम पर ऐसी चीजें मिक्स कर रही हैं, जो आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है | जो लोग इस वक्त हैंड सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है | हाल ही में यूएस के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने चेतावनी जारी कि है कि लोग ऐसे सैनिटाइजर का उपयोग ना करें, जिसमें मिलावट हो | 

हैंड सैनिटाइजर्स खरीदते वक्त आपको ये बात आवश्य जाननी चाहिए कि इसे बनाते समय किस तरह के एल्कोहल का और किस मात्रा में इस्तेमाल किया गया है | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक मेथनॉल एल्कोहल का एक ऐसा रूप है, जो बहुत ज्यादा जहरीला होता है | जहरीला होने की वजह से यह आपके पेट में जाने से नुकसान पहुंचा सकता है |इसको सूंघना भी बेहद खतरनाक हो सकता है | मेथनॉल की अधिक मात्रा के संपर्क में आने से मिचली, सिर दर्द, वोमिटिंग जैसी समस्या हो सकती है | इसलिए सैनिटाइजर्स खरीदते समय बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है |