Friday, September 20, 2024
HomeMadhya Pradeshभोपाल में तापमान में आई गिरावट से भी तो नहीं फल फूल रहा...

भोपाल में तापमान में आई गिरावट से भी तो नहीं फल फूल रहा कोरोना? अप्रेल में जून – जुलाई जैसा तापमान, पिछले साल की तुलना में 5 डिग्री सेल्सियस तक कम

भोपाल वेब डेस्क / भोपाल में लगता है कि वर्षा ऋतू की पूरी तरह से विदाई अब तक नहीं हुई है | अक्टूबर के बाद से कोई भी ऐसा महीना नहीं रहा, जब किसी न किसी दिन बारिश ना हुई हो | यह क्रम अभी तक बना हुआ है | अप्रेल में भी जून-जुलाई जैसे मौसम के बने होने से फ़िलहाल गर्मी का अहसास नहीं हो पाया है | राजधानी भोपाल में शहर का मौसम इन दिनों सुहाना बना हुआ है और तापमान के तेवर नरम हैं। शहर में इन दिनों दिन का अधिक का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है जो कि सामान्य से औसतन 1 डिग्री कम है ।

भोपाल में पिछले साल की तुलना में इस समय तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम है। अप्रैल के 5 दिनों की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम ही रहा है।  मौसम केंद्र का कहना है कि हवा का रुख बदलने से तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो सकी है। हवा का रुख उत्तर पूर्वी या उत्तर पश्चिमी रहा है इसलिए भोपाल में तापमान नहीं बढ़ा है।

ये भी पढ़े : बाजार में कोरोना मिठाई, स्वाद चखने के बाद ग्राहकों ने की प्रशंसा, सोशल डिस्टेंस के दायरे में ग्राहकों का लगा ताँता, ग्राहक खुश और हलवाई भी गद्गद 

उधर कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है | इंदौर के बाद भोपाल प्रदेश का दूसरा ऐसा शहर है जहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है | कहा जाता है कि गर्म प्रदेशों की तुलना में ठंडे इलाकों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा देखा गया है | कई डॉक्टर यहाँ भी मानते है कि 40 डिग्री से ज्यादा तापमान पर कोरोना का संक्रमण थमता दिखाई दिया है | लिहाजा माना जा रहा है कि भोपाल में संक्रमण फ़ैलाने में अन्य कारणों के साथ – साथ एक कारण वातावरण में मौजूद नमी की अधिक मात्रा भी है | हालाँकि न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश इस दावे की पुष्टि नहीं करता |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img