Site icon News Today Chhattisgarh

सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान खान, सिर्फ परिवार और खास दोस्त रहे मौजूद, मुंबई के अंधेरी स्थित कब्रिस्तान में इस कलाकार को दी गई अंतिम बिदाई, बॉलीवूड में शोक की लहर

मुंबई वेब डेस्क / मुंबई के अंधेरी के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में इरफान खान को बुधवार दोपहर तीन बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया | इस मौके पर सिर्फ परिवार और खास दोस्त मौजूद थे। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान ने आज सुबह अपनी आखिरी सांस ली और ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता के निधन पर आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ सितारे भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इरफान खान को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए इरफान खान को याद किया है।

सलमान खान ने इरफान खान को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में दोनों हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कैप्शन में सलमान ने इरफान के निधन को सिनेमा के लिए बड़ा नुकसान बताया है।

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान ने भी अलग अंदाज के साथ ही इरफान खान को याद किया है। इरफान के साथ तस्वीर साझा करते हुए शाहरुख ने लिखा- पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है” Love u.

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन ने भी ट्विटर पर इरफान खान के निधन पर शोक जाहिर किया है। इरफान खान के निधन पर अजय ने लिखा कि ये खबर सुनकर दिल टूट गया।

बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर्स की लिस्ट में शुमार नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया पर इरफान खान को याद किया है। नेहा ने इरफान की तस्वीर साझा करते हुए भावुक पोस्ट लिखा है।  बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इरफान खान के निधन पर शोक जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। 

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर इरफान खान की मौत पर दुख जाहिर किया है। उधर राजनीति के दिग्गजों ने भी इस कलाकार को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किये | 

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक जाहिर किया है। पीएम मोदी ने इरफान खान के निधन को थिएटर और विश्व सिनेमा के लिए क्षति बताया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर इरफान खान के निधन पर दुख जाहिर किया है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इरफान खान को याद करते हुए ट्वीट किया है।

ये भी पढ़े : व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर पीएम मोदी को किया अनफॉलो, अचानक बदला अमेरिका का रुख, दुनिया में मोदी के बढ़ते दबदबे से अमेरिका परेशान

Exit mobile version