इरफान पठान का रोहित शर्मा पर बड़ा खुलासा
इरफान पठान का रोहित शर्मा पर बयान इन दिनों सुर्खियों में है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान का एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि उन्हें मजबूरी में रोहित का समर्थन करना पड़ा था। यह घटना सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से पहले की है, जब रोहित ने खुद को मैच से बाहर करने का फैसला लिया था। उस समय उनके फैसले को लेकर कई सवाल उठे थे।
पठान के अनुसार, पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में रोहित का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ टेस्ट मैचों में उन्होंने केवल 164 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। खासकर ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत मात्र 6.20 रहा। इरफान ने कहा, “रोहित व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शानदार हैं, लेकिन टेस्ट में उस समय उनका औसत 6 था। अगर वह कप्तान नहीं होते, तो टीम में उनकी जगह नहीं बनती।”
सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद अफवाहें उड़ीं कि उन्हें ड्रॉप किया गया है, लेकिन रोहित ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि यह उनका खुद का निर्णय था। इरफान ने खुलासा किया कि ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्य होने के नाते उन्हें इंटरव्यू के दौरान शिष्टाचार निभाते हुए रोहित का समर्थन करना पड़ा।
पठान ने साफ कहा, “जब कोई मेहमान चैनल पर आता है, तो उसका अपमान नहीं किया जा सकता। लेकिन हमने यह भी कहा कि रोहित को और मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि कप्तानी ही उनकी टीम में जगह बनाए रखे हुए थी।”
