Iran Passenger Jet :भारतीय आसमान में मंडराया ईरानी विमान, बम की खबर के बाद सुखोई ने भेजा वायु सीमा के बाहर

0
16

दिल्ली : भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी यात्री जेट पर ‘बम’ की खबर मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां की टीम निगरानी में जुट गई हैं | ईरान से चीन जा रहे एक यात्री विमान में कुछ देर पहले बम के होने की खबर मिली थी| अब एयरफोर्स सूत्रों के हवाले से खबर है कि ये झूठी खबर हो सकती है एक अफवाह हो सकती है|हालांकि, अब तक किसी भी बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है |

भारतीय आसमान में ईरान से चीन जा रहे यात्री विमान में बम की खबर से सनसनी फ़ैल गई थी | ये ईरानी यात्री विमान भारतीय वायु सीमा से गुजर रहा था जिस दौरान उसमें बम के होने की खबर मिली. ये खबर लाहौर एयरपोर्ट एटीसी ने विमान को दी. वहीं, इस खबर के बाद विमान की ओर से भारत में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई थी |

लेकिन भारत ने इसकी इजाजत नहीं दी | बताया जाता है कि दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट को इस विमान की जानकारी साझा की गई. इस खबर के बाद भारतीय एजेंसियां विमान की निगरानी में जुट गईं. बताया जा रहा है कि, विमान दिल्ली और जयपुर में उतरना चाहता था लेकिन उसे परमिशन नहीं दी गई. अब ये फ्लाइट चीन की ओर ही बढ़ गई है | 

न्यूज़ टुडे संवाददाता को मिली खबर के मुताबिक, विमान का नंबर W581,फ्लाइट महान एयरलाइंस की है | हालाँकि ,आधिकारिक तौर पर बम के होने की पुष्टि नहीं है |

लेकिन अब ये साफ कहा जा रहा है कि ये फ्लाइट भारतीय वायुसेना सीमा से बाहर निकल चुकी है | बम की खबर के बाद सूत्रों द्वारा बताया गया कि ,एतिहयात के तौर पर भारतीय वायुसेना ने सुखोई विमान को उड़ा दिया ,उसने इसे खदेड़ दिया | बताया गया कि इसका मकसद किसी भी परिस्थिति में सुखोई इस विमान को काबू में कर सके|