पूल में दोस्तों संग मस्ती करती नजर आईं इरा खान, फैंस ने कहा, ‘सो हॉट बेबी’

0
19

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें बिकिनी पहले स्विमिंग पूल में दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए देखा जा सकता हैl आयरा खान स्विमिंग पूल में बिकिनी पहन पोज देती हुई नजर आ रही है

आयरा खान ने कुल 3 तस्वीरें शेयर की हैl पहली तस्वीर में वह स्विमिंग पूल में बिकिनी पहन पोज देती हुई नजर आ रही हैl इसके अलावा उन्होंने गॉगल भी लगा रखा हैl तस्वीरों में उनके साथ उनकी दोस्त भी नजर आ रही हैl अगली फोटो में आयरा खान अपनी दोस्त के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैl इस फोटो में भी दोनों स्विमिंग पूल में ही हैl तीसरी फोटो में इन दोनों के अलावा एक लड़का भी नजर आ रहा हैl आयरा खान उन्हें कुछ खिलाने का प्रयास कर रही हैl सभी स्विमिंग पुल में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैl

आयरा खान इन दिनों नूपुर शिखारे को डेट कर रही है आयरा खान इन दिनों नूपुर शिखारे को डेट कर रही हैl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखारे की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती हैl दोनों एक-दूसरे के साथ कई अवसर पर हॉलिडे मनाते भी नजर आए हैl नूपुर शिखारे से आयरा खान अपने पिता आमिर खान को भी मिलवा चुकी हैl तीनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैl आयरा खान बनेंगी डायरेक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान को एक्ट्रेस बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है बल्कि वह फिल्म निर्देशन में जाना चाहती हैl आयरा खान ने क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच को लेकर एक प्ले का निर्देशन किया थाl इसे काफी पसंद किया गया हैl आयरा खान काफी क्रिएटिव है और लोगों को उनका टैलेंट काफी अच्छा लगता हैl