Site icon News Today Chhattisgarh

इक़बाल अंसारी ने कहा  : अयोध्या में जल्द शुरू हो राम मंदिर निर्माण , लिखा पत्र 

वेब डेस्क अयोध्या  / 

राम मंदिर के लिए सालों चले मुक़दमे में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इक़बाल अंसारी ने जल्द ही मंदिर निर्माण आग्रह किया है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा हैं | 

इकबाल अंसारी ने केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह किया है कि मंदिर इतना भव्य होना चाहिए जो अयोध्या स्टेशन से नजर आए | उन्होंने कहा, इसकी भव्यता ऐसी होनी चाहिए कि मंदिर से ही सरयू नदी के दर्शन हो सके | इक़बाल अंसारी ने कहा कि वो पहले ही कह चुके हैं कि विवादित ढांचा गिराए जाने के विवाद पर चले मुकदमे में अदालत के फैसले को मानेंगे | वो अपनी बात पर कायम रहे | उन्होंने कहा, राम मंदिर बनेगा तो अयोध्या का धार्मिक रूप से विकास भी होगा | इस मुकदमे में पहले उनके पिता हामिद अंसारी ने यह जिम्मा संभाला | दूसरी ओर मंदिर के पक्षकार रामचंद्र परमहंस दास थे | 

इकबाल अंसारी ने कहा,अयोध्या से दक्षिण की तरफ सरयू नदी है जिसकी दूरी मात्र 100 से डेढ़ सौ मीटर है | मंदिर के गेट के सामने से रेलवे स्टेशन की दूरी कम से कम 200 मीटर की है | उन्होंने कहा, वे चाहते हैं कि अयोध्या में अगर लोग आएं और अयोध्या स्टेशन पर उतरें तो उनको राम मंदिर दिखाई दे | राम मंदिर पर पहुंचें तो उन्हें सरयू नदी दिखाई दे | इकबाल अंसारी ने कहा, इस तरह राम मंदिर बनने से लोगों की चाहत भी पूरी होगी और अयोध्या का विकास भी होगा | इसलिए जल्दी से जल्दी राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाए | 

Exit mobile version