आईपीएस पोस्टिंग : एसआरपी कल्लूरी को प्रशिक्षण, हिमांशुगुप्ता को प्रशासन और जीपी सिंह को पुलिस अकादमी की मिली ज़िम्मेदारी 

0
26

रायपुर / छत्तीसगढ़ में जारी प्रशासनिक फेरबदल के बीच 94 बैच के तीन आईपीएस अधिकारीयों को नयी पदस्थापना दे दी गयी है | जिसमे एडीजी एसआरपी कल्लूरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण का जिम्मा दिया गया है | वहीं हाल ही में इंटेलिजेंस चीफ के पद से हटाये गए हिमांशु गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन एवं चयन के पद पर पदस्थापना दी गयी है |

कुछ ही दिन पूर्व जीपी सिंह को EOW और ACB चीफ के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय वापस बुला लिया गया था | अब उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य पुलिस अकादमी के रूप में नयी पदस्थापना दी गयी है | डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है |