नोएडा वेब डेस्क / नोएडा के आईपीएस दंपत्ति की जिंदगी खासतौर पर पति पत्नी की दिनचर्या इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है | ये एक लव स्टोरी ही नहीं बल्कि जीवन जीने का बेहद ही दिलचस्प नुस्खा है। दरअसल यह आईपीएस दंपत्ति बचपन से ही एक दूसरे के दोस्त रहे | बाल काल में एक ही स्कूल में पढ़े-लिखे , इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। पढ़ने लिखने के बाद दोनों अखिल भारतीय सेवा में चयनित भी हो गए | ये संयोग ही है कि दोनों को आईपीएस कैडर आबंटित हुआ | बचपन का प्यार रंग लाया और दोनों ही अधिकारियों ने ख़ुशी ख़ुशी शादी कर ली | अब पत्नी के कंधो पर नोएडा शहर की कानून व्यवस्था की जवाबदारी है तो , पति उनके अधिनस्थ अन्य जवाबदारी संभाल रहा है |
हरियाणा के अंबाला के मूल निवासी आईपीएस वृंदा और उनके पति आईपीएस अंकुर की दास्तान बड़ी ही दिलचस्प है। दरअसल बीते दिनों लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू हुआ है जिसके बाद ही ये संयोग देखने को मिला है। नोएडा से पहले लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात रहीं वृंदा शुक्ला को गौतमबुद्ध नगर का डीसीपी यानी पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। आईपीएस वृंदा यहां डीसीपी महिला सुरक्षा के पद पर तैनात की गई हैं। वहीं उनके पति अंकुर अग्रवाल को करीब एक माह पहले ही नोएडा का एसपी सिटी बनाया गया है। इतिहास में ये पहला मौका होगा जब आईपीएस दंपती एक साथ एक जिले में तैनात हुए हों। वहीं दिलचस्प यह भी हो जाता है कि वृंदा घर के साथ ही ऑफिस में भी पति अंकुर की बॉस हों गई है | अक्सर घर में पत्नी की बात पति को माननी पड़ती है लेकिन नोएडा की आईपीएस वृंदा शुक्ला के आर्डर का फॉलो आईपीएस पति अंकुर को घर के अलावा दफ्तर में भी मानना पड़ता है। फ़िलहाल इस दिलचस्प दास्तान को सुनकर लोगों के चेहरे खिलखिला उठते है |