छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में ‘डीजी’ के पद में आईपीएस जीपी सिंह की पुनर्वापसी, आदेश जारी,जल्द करेंगे पदभार ग्रहण…   

0
10

रायपुर: छत्तीसगढ़ कैडर के वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह की बहाली का आदेश जारी कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में जीपी सिंह के खिलाफ पूर्ववर्ती भूपे सरकार की सिफारिश पर की गई कार्यवाही का हवाला देते हुए उनकी बहाली का फरमान सुनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक लगभग 3 साल से संघर्षरत जीपी सिंह की पुनर्वापसी से पुलिस महकमे के उन अधिकारियों ने ख़ुशी जाहिर की है, जो अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को अपना मूल-मंत्र मानते है।

बताया जा रहा है कि 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत जीपी सिंह डीजी पद के लिए अहर्ता पूर्ण कर चुके है। ऐसे में उनकी पुनर्वापसी को लेकर पुलिस मुख्यालय में गहमा-गहमी भी देखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जीपी सिंह जल्द ही पुलिस मुख्यालय में अपनी आमद-दरज करेंगे।