IPS जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार

0
7

दिल्ली / रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस ने IPS जीपी सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, बताया जाता है कि एक दिन पूर्व ही जीपी सिंह की तलाश में ACB/EOW की टीम दिल्ली गई थी। इस टीम के कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की खबर भी आई थीं।

बता दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ADG जीपी सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए एक याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद से एसीबी ने उनकी गिरफ्तारी के लिए तैयारी तेज कर दी थी। उधर जीपी सिंह के कानूनी सलाहकारों ने इस करवाई को नाजायज ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस अफसर को राजनैतिक साजिश के तहत फसाया जा रहा है। उनके मुताबिक राज्य में इसके पुर्व किसी भी आईपीएस अफसर के साथ राज्य सरकार ने ऐसा सलूक नही किया। उधर पुलिस टीम जीपी सिंह को रायपुर लाने की कवायत में जुटी है।