रायपुर / छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख को फिक्की की ओर से आयोजित स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2020 से नवाजा गया है | यह पहला मौका था जब राज्य में किसी अफसर ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित यातायात के लिए बाइक सवारों की सुध ली थी | फिक्की के आयोजन में कम्युनिटी पुलिसिंग के द्वारा जनता में अपने विश्वास को कायम रखने और नवीन कार्यों के लिए आरिफ शेख को सम्मानित किया गया | रायपुर पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम “हर हेड हेलमेट” भी रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट केटेगरी में सम्मानित इस मुहिम को आरिफ शेख ने साल 2019 में रायपुर के एसएसपी रहते हुए संचालित किया था | उन्होंने करीब 16,000 हेलमेट का वितरण करीब छह घंटे में किया | इसे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में भी देखा गया था |
दरअसल सड़क दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने “हर हेड हेलमेट” अभियान से जन-जागरूकता की अभिनव पहल शुरू की थी | 5 अगस्त 2019 को निर्माण एजुकेशन, योगा एवं स्पोर्ट्स संस्थान के अलावा कई संस्थानों ने हेलमेट प्रदान किये थे | पुलिस विभाग ने निर्णय लिया कि इन हेलमेटों को उन लोगों को प्रदान किया जाये जिनके पास किसी आर्थिक मजबूरी की वजह से हेलमेट नहीं है | या फिर ये लोग पुराने और टूटे-फूटे कमजोर हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं। तत्कालीन एसएसपी आरिफ शेख ने “हर हेड हेलमेट” जागरूकता अभियान को सड़कों पर ले आया | देखते ही देखते उनकी यह पहल रंग लाई | उन्हें जनता का भारी समर्थन प्राप्त हुआ |
राजधानी रायपुर में इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के साथ साथ मोटरसाइकिल चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया | इस मुहीम को सोशल मिडिया में भी सराहा गया | लोगों ने इसके महत्व को समझते हुए यातायात के नियमों का पालन करने में साझेदारी निभाई। “हर हेड हेलमेट” अभियान अंतर्गत 15 अगस्त को 147 जगह पर लगाये गए डिस्ट्रीब्यूशन केंद्रों से 15,223 हेलमेटों का वितरण किया गया | यही नहीं 16000 लोगों द्वारा नियमित रूप से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ ली गई। इस मौके पर रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर भाइयों-बहनों ने 10,000 से अधिक सेल्फी भेजकर इस अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी ।
एक दिन में सबसे ज्यादा हेलमेटों का वितरण एवं जन सुरक्षा की इस अनूठी पहल को “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड”, “एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” एवं “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ” में भी दर्ज किया गया | आईपीएस आरिफ शेख ने अपनी पदस्थापना के दौरान विभिन्न जिलों में कम्युनिटी पुलिसिंग को बेहतर ढंग से लागू किया | नक्सल प्रभावित बस्तर में अमचो बस्तर, अमचो पुलिस, राखी विथ खाकी, मिशन रक्षा, चुप्पी तोड़ जैसे अभियान सुर्ख़ियों में रहे | छत्तीसगढ़ में नशे की लत में नौजवानों को गुमराह करने वाली हुक्का बार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किये जाने के क़ानूनी प्रावधानो को अस्तित्व में लाने का श्रेय भी आरिफ शेख को जाता है |
उन्हें अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था आईएसीपी द्वारा 40 अंडर 40 से सम्मानित किया जा चुका है। अपनी उपलब्धि और कामयाब अभियानों के संचालन को लेकर आरिफ शेख ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और अपने अधीनस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया | उन्होंने कहा कि सारी उपलब्धियों का श्रेय उन पुलिस कर्मियों को जाता है , जो कंधे से कंधा मिलाकर पूरे समय इस अभियान में जुटे रहे |