IPL में नहीं मिला मौका , इस क्रिकेटर ने दी जान , मुंबई क्रिकेट में ‘डेल स्टेन’ के नाम से मशहूर रहा ये खिलाडी

0
7

मुंबई / मुंबई से क्रिकेट में भाग्य आजमाने वाले क्रिकेटर करन तिवारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली | मलाड स्थित घर में यह खिलाडी मृत पाया गया।  27 वर्षीय करण तिवारी ने पंखे से लटककर फांसी लगाई। पुलिस के मुताबिक, गोकुलधाम कोनु कंपाउंड में करण तिवारी के सुसाइड के बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | कुरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा है, “हमने ADR दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। उनके साथी क्रिकेटर दोस्त ने बताया कि करन तिवारी ने आईपीएल में मौका नहीं मिलने से जान दे दी | उनके मुताबिक अच्छे खेल के बावजूद वो IPL 2020 की आठ टीमों में से किसी में भी जगह नहीं बना सका था। मुंबई के इस क्रिकेटर को स्थानीय क्रिकेट मैदान में जूनियर डेल स्टेन के नाम से पहचाना जाता था। बताया जाता है कि करण तिवारी का एक्शन और कद काठी साउथ अफ्रीकाई दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन से मिलती थी, इसलिए उसे जूनियर डेल स्टेन कहा जाता था। “

कुरार पुलिस के सूत्रों के अनुसार, 19 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले IPL में नहीं चुने जाने के बाद करण उदास था। सूत्रों ने बताया, ‘करण ने उदयपुर में अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद से वो उदास था। उसके दोस्त ने करण की बहन को सूचित किया जो उसी शहर में रहती है। उसकी बहन ने उसकी मां को बताया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करण को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया था।’

दरअसल BCCI के नियमों के अनुसार केवल वे खिलाड़ी जिन्होंने किसी भी आयु वर्ग में राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व किया है, वे आईपीएल नीलामी में प्रवेश करने के लिए पात्र हैं। करन ने कभी राज्य के लिए प्रथम श्रेणी, लिस्ट या टी20 मैच नहीं खेला था। हालांकि, करण अक्सर IPL टीमों के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पिछले सीजन में गेंदबाजी किया करते थे। उन्हें टीम में चुने जाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि वो बीसीसीआई के नियमों पर वे खरे नहीं उतरते थे। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच जारी है |