Friday, September 20, 2024
HomeSportsलॉक डाउन बढ़ने के साथ IPL ने तोड़ा दम, अब उम्मीदें खत्म! BCCI...

लॉक डाउन बढ़ने के साथ IPL ने तोड़ा दम, अब उम्मीदें खत्म! BCCI कभी भी कर सकती है रद्द होने का ऐलान, कई निवेशकों के अरमानो पर फिरा पानी 

मुंबई वेब डेस्क / लॉक डाउन ने आईपीएल की रही सही उम्मीदों पर  पानी फेर दिया है | अब इसके रद्द होने के औपचारिक एलान का इंतजार किया जा रहा है | इसके साथ ही आईपीएल निवेशकों को बड़ी आर्थिक मार झेलनी पड़ेगी | दरअसल 25 मार्च से 14 अप्रैल तक चलने वाला 21 दिन का लॉकडाउन अब 3 मई तक कर दिया गया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया | इसके बाद अब दुनिया की सबसे अमीर टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल पर किसी भी समय फैसला लिया जा सकता है | BCCI ने IPL को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था, इस उम्मीद में कि अगर हालात सुधरते हैं तो कोई उपयुक्त समय देखकर टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सके, लेकिन लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने से सभी संभावनाएं खत्म हो गईं | इसे रद्द करने के आलावा अब कोई चारा नहीं है | 

जानकारी के मुताबिक अब जून से लेकर दिसंबर तक का समय शेष है, साथ ही जून से सितंबर तक मानसून सीजन रहता है | लेकिन इंटरनेशनल कैलेंडर इससे प्रभावित होगा | ऐसे में इस लीग का भविष्य इस साल मुश्किल में है | कोरोना की वजह विंबलडन और ओलंपिक खेलों पर पहले ही ग्रहण लगा और वे रद्द हो चुके है | ऐसे में आईपीएल का आयोजन पहेली बन गया है ?माना जा रहा है कि आईपीएल रद्द होने से बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी टीमों को 3000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है |

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर कुछ दिनों पहले कहा था कि मौजूदा हालात में इस पर सोचा भी नहीं जा सकता है | अभी जो हालात हैं उनमें IPL का आयोजन होना मुश्किल है |’ इस समय एयरपोर्ट बंद हैं, लोग घरों में फंसे हैं, दफ्तर बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता और ऐसा लग रहा कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा |’

ये भी पढ़े : Corona update : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा , देश में कोरोना से अब तक 339 की मौत, 1036 मरीज हुए ठीक और 1211 नए केस

उन्होंने अंदेशा जाहिर किया था कि जब पूरी दुनिया में सबकुछ बंद है तो खिलाड़ी कैसे आएंगे और अगर खिलाड़ी नहीं आते हैं तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन कैसे कराना संभव हो पाएगा. आपको खिलाड़ी कहां से मिलेंगे, खिलाड़ी यात्रा कहां से करेंगे. यह तो बेहद साधारण कॉमन सेंस की बात है, पूरी दुनिया में किसी भी तरह से खेल के पक्ष में इस वक्त कुछ भी नहीं है, आईपीएल तो भूल ही जाइए | गौरतलब है कि आईपीएल के फ़िलहाल रद्द होने की अटकलों के साथ इसे अक्टूबर-नवंबर में कराये जाने की चर्चा भी है |  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img