IPL 2025 में एक बार फिर नियमों का उल्लंघन देखने को मिला है। इस बार गुजरात टाइटंस के 36 साल के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इसमें फंसे हैं। ईशांत को गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच छह अप्रैल को हुए मुकाबले में नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा और एक डिमेरिट अंक भी मिला है। ईशांत ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली। साथ ही सजा भी स्वीकार कर लिया है।