IPL 2025: मार्च में होगा आईपीएल 2025 का आगाज, इस शहर में खेला जाएगा फाइनल, WPL पर भी आया बड़ा अपडेट

0
19

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि टूर्नामेंट का आगाज 23 मार्च को होगा, लेकिन आईपीएल की संचालन समिति के एक सदस्य ने स्पष्ट किया कि यह 20 या 21 मार्च को ही शुरू होगा। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग के कार्यक्रम पर भी बड़ी जानकारी आई है।

आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज 21 जनवरी को होगा जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट का पहला और अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं, महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत सात फरवरी से होगी जिसका फाइनल मैच दो मार्च को खेला जाएगा।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नवंबर में हुई मेगा नीलामी से पहले आईपीएल ने फ्रेंचाइजियों के साथ अगले तीन संस्करणों की विंडो साझा की थी। इसमें 2025, 2026 और 2027 के कार्यक्रम पर फैसला होना था। 15 मार्च से 25 मई के बीच टूर्नामेंट का आयोजन होना था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के कारण अब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को आराम देने के उद्देश्य से इसे बढ़ा दिया है। नौ मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल होगा जबकि 21 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। इस महीने के अंत तक आईपीएल के आगामी संस्करण के पूरे कार्यक्रम का एलान हो सकता है। इस सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।

महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले लखनऊ, मुंबई, बड़ौदा और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। हालांकि, अब तक किस मैदान पर कितने मुकाबले खेले जाएंगे इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि बहुत जल्द इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी होगा।

आईपीएल की संचालन परिषद ने फैसला लिया कि 21 मार्च से शुरू होने वाले आगामी सत्र से खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का पालन किया जाएगा। संचालन समिति के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘आईपीएल में अब से लेवल एक, दो और तीन स्तर के उल्लघंन के लिए आईसीसी द्वारा स्वीकृत जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले आईपीएल की अपनी आचार संहिता थी, लेकिन अब इसे आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार खेलने की शर्तों का पालन किया जाएगा।’ आईसीसी आचार संहिता का पालन करने का निर्णय रविवार की बैठक के दौरान लिया गया।