IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले गुजरात टाइटंस को लगा झटका, यह कीवी ऑलराउंडर टूर्नामेंट से हुआ बाहर….

0
4

IPL 2025: गुजरात टाइंटस को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच से पहले उस वक्त झटका लगा जब उसके ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन चोट के कारण आईपीएल 2025 के शेष सीजन से बाहर हो गए। यह दूसरा मौका है जब गुजरात का कोई विदेशी खिलाड़ी बाहर हुआ है। इससे पहले कैगिसो रबाडा निजी कारणों का हवाला देकर घर लौट गए थे। अब फिलिप्स का इस तरह चोट के कारण बाहर होना टीम के लिए झटके से कम नहीं है।

फिलिप्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी। 28 वर्षीय फिलिप्स उस मैच में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर उतरे थे। वह बाउंड्री रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। गुजरात टाइटंस ने बयान जारी कर फिलिप्स को लगी चोट की पुष्टि की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गुजरात ने बयान में कहा, गुजरात टाइटंस फिलिप्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।

फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थी और शानदार फील्डिंग करके सभी को प्रभावित किया था। हालांकि, फिलिप्स आईपीएल 2025 में गुजरात की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पा रहे थे और उनका इस सीजन में सफर निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ। गुजरात के पास शीर्ष क्रम में साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी जोस बटलर जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन फिलिप्स के होने से गुजरात का बेंच स्ट्रेंग्थ मजबूत था।

अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस का सामना शनिवार को ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। गुजरात की टीम लगातार चार मैच जीतकर तालिका में फिलहाल शीर्ष पर है। गुजरात और लखनऊ के बीच मैच के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच मुकाबले देखने मिलेगा।