IPL 2023, Gujarat Titans vs Mumbai Indians Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज (26 मई) को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को शिकस्त दी. आइए इस क्वालिफायर मुकाबले से पहले गुजरात-मुंबई के हेड-टू-हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं.
फाइनल पर होगी मुंबई की नजर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले क्वालिफायर-2 मुकाबले में मुंबई की नजर फाइनल में एंट्री करने पर होगी. अब तक सर्वाधिक 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम भी लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने के लिए ताकत झोंकेगी. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रही. जबकि मुंबई की टीम चौथे नंबर पर रही. कुल मिलाकर क्वालिफायर-2 में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
GT vs MI हेड-टू-हेड
गुजरात टाइटंस का इंडियन प्रीमियर लीग में बहुत पुराना इतिहास नहीं है. गुजरात की टीम ने बीते सीजन आईपीएल में दस्तक दी और खिताब जीतने में सफल रही. जहां तक दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात हो तो मुंबई की टीम गुजरात से आगे है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 2 और गुजरात ने एक मुकाबला जीता है. आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए जिनमें प्रत्येक टीम ने 1-1 मुकाबला जीता. जबकि आईपीएल 2022 में मुंबई ने गुजरात को हराया था. इस तरह मुंबई की टीम आईपीएल में गुजरात से 2-1 से आगे है.