IPL 2021, Match-4: आज राजस्‍थान-पंजाब की टक्‍कर, दोनों टीमें जीत के साथ करना चाहेगी शुरुआत, जाने किसका पलड़ा है भारी

0
10

मुंबई/ आईपीएल 2021 का चौथा मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दो भारतीय कप्‍तान आमने-सामने होंगे। संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) का सामना केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स (PBKS) से होगा। पिछले दो सीजन से दोनों टीमें प्‍लेऑफ में नहीं पहुंची और इस बार इनका इरादा इसमें सुधार करने का होगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेंगी। 

पंजाब किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच अब तक कुल 21 मैच हुए हैं। रॉयल्‍स का पलड़ा भारी रहा, जिन्‍होंने 12 मैच जीते। वहीं पंजाब किंग्‍स ने 9 मैच जीते हैं। पिछले साल राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दोनों मैचों में पंजाब को मात दी थी।

रॉयल्‍स के पास जोस बटलर और बेन स्‍टोक्‍स जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। हालांकि, उसका गेंदबाजी पक्ष थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। मगर मुस्‍ताफिजुर रहमान के जुड़ने के बाद टीम में यह सुधार होगा। 

वहीं पंजाब किंग्‍स का मजबूत पक्ष उसका बल्‍लेबाजी क्रम है। इस टीम में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे आक्रामक बल्‍लेबाज हैं। राहुल और अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले साल गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और इस बार भी इनसे यही उम्‍मीद है। इसके बाद क्रिस गेल तो हैं ही, जिसके नाम से गेंदबाज घबराते हैं। निकोलस पूरन कई बार खुद को साबित कर चुके हैं और वह किसी भी गेंदबाज के लिए बुरा सपना बन सकते हैं।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की संभावित प्‍लेइंग-11 

जोस बटलर (विकेटकीपर), मनन वोहरा, रियान प्रयाग, संजू सैमसन (कप्‍तान), बेन स्‍टोक्‍स, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, एंड्रयू टाई।

पंजाब किंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग-11

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्‍तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, सरफराज खान, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, झाए रिचर्डसन, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्‍मद शमी।