IPL 2020: आज मजबूत मुंबई इंडियंस को टक्कर देने उतरेंगे राजस्थान के रॉयल्स, MI के सामने बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है RR, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

0
8

IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने को बेताब है। आईपीएल 2020 में लगातार दो जीत से शुरुआत करने के बाद रॉयल्स को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई की टीम ने अपनी लय हासिल करते हुए अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। आज राजस्थान जहां हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी वहीं मुंबई की टीम दो अंक हासिल कर शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। आज के मैच में कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पिछले मैच में हार के बाद बदलाव के संकेत दिए थे। ऐसे में आज युवा यशस्वी जायसवाल और कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है। रॉयल्स की तरफ से यशस्वी और जोस बटलर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, मनन वोहरा, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर दिख सकते हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, टॉम करन और कार्तिक त्यागी मैदान में उतर सकते हैं।

बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, मनन वोहरा
विकेटकीपर: जोस बटलर
ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, टॉम करन और कार्तिक त्यागी

मुंबई इंडियंस

मुंबई के सभी खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, ऐसे में टीम में शायद ही कोई बदलाव दिखे। एक बार फिर से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या मैदान में उतर सकते हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और जेम्स पैटिंसन भी नजर आ सकते हैं।

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और जेम्स पैटिंसन