IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन का सफर तेजी से प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है। यूएई में चल रहे टूर्नामेंट में सभी टीमों ने कोटे के अधिकतर मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें कुछ ही मैच और खेलने हैं। ऐसे में हर टीम की कोशिश है कि वे ज्यादा से ज्यादा मुकाबले जीतें। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब सभी मुकाबले जीतने जरुरी हैं। ऐसे में आज जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो कुछ बदलाव के साथ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं।
राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान की टीम ने चेन्नई के खिलाफ पिछला मुकाबला जीता है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में टीम में शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। टीम में बेन स्टोक्स और रॉबिन उथप्पा फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, जोस बटलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग दिख सकते हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और अंकित राजपूत फिर से मैदान में उतर सकते हैं।
संभावित एकादस:
बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, जोस बटलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और अंकित राजपूत
सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की टीम के लिए सब कुछ सही नहीं चल रहा है। टीम नौ में से छह मुकाबले गंवा चुकी है और उसे पिछले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में भी टीम ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बावजूद हार का सामना किया। पिछले मैच में केन विलियमसन तकलीफ में दिखे थे ऐसे में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में मनीष पांडे, केन विलियमसन/जेसन होल्डर, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विजय शंकर दिख सकते हैं। गेंदबाजी में राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा और बासिल थंपी नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादस:
डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन/जेसन होल्डर, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा और बासिल थंपी
