IPL 2020 RCB VS DC: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी दिल्ली और बैंगलोर, प्वाइंट टेबल पर ऊपर चढ़ने की ‘जंग’, कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

0
9

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज दुबई में आमने- सामने होगी। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं और अब तक चार में से तीन में जीत हासिल की है। अंक तालिका में भी दोनों ही टीमें क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। आज के मुकाबले में दोनों में से जो भी टीम जीतेगी वो शीर्ष पर पहुंच जाएगी। ऐसे में कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 

पिछले मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम में शायद ही कोई बदलाव दिखे। एक बार फिर से देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच ओपनिंग करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, गुरकीरत मान दिख सकते हैं। गेंदबाजी में नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरु उडाना, एडम जम्पा का खेलना भी लगभग तय है। 

बल्लेबाज: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली
विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, गुरकीरत मान
गेंदबाज: नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरु उडाना, एडम जम्पा

दिल्ली कैपिटल्स:

दिल्ली के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और केकेआर के खिलाफ जीत दिलाई थी। ऐसे में यहां भी शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। टीम की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, हर्षल पटेल मैदान में उतर सकते हैं। गेंदबाजी में एनरिच नोर्त्जे, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन को फिर से मौका मिल सकता है। 

बल्लेबाज: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमेयर
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल 
गेंदबाज: एनरिच नोर्त्जे, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन