Site icon News Today Chhattisgarh

IPL 2020: कोलकाता के खिलाफ जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी पंजाब, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन में शनिवार को दूसरा डबल हेडर होगा। पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। यह मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से अबू धाबी शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम जीत की पटरी पर जरूर लौटी है। मगर केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब हालत अच्छी नहीं है। टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग XI

इस सीजन में कोलकाता ने अभी तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 10 रन से जीत दर्ज कर कोलकाता के हौसले बुलंद हैं। इस लिहाज से कोलकाता की टीम में कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं लग रही है। कप्तान दिनेश कार्तिक अपनी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब लगातार चार मैच हार चुकी है। इस लिहाज से शनिवार को होने वाले मैच में कप्तान राहुल के सामने वापसी की चुनौती होगी। पंजाब में ग्लेन मैक्सवेल की जगह क्रिस गेल की वापसी हो सकती है। 

किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, अर्शदीप सिंह, और मुजीब-उर-रहमान।

Exit mobile version