IPL 2020 : हैदराबाद को मात देकर पंजाब ने दर्ज की लगातार चौथी  जीत , रोचक हुई प्लेऑफ की जंग, अब ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल 

0
6

दुबई / आईपीएल 2020 में शनिवार को हैदराबाद और पंजाब के बीच खेले गए रोमांचक मैच में बाजी पंजाब के हाथ लगी। 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से जीत की तरफ बढ़ती दिख रही सनराइजर्स हैदराबाद की पारी आखिरी ओवरों में लड़खड़ा गई और 12 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। 16 ओवर में हैदराबाद ने 3 विकेट पर 100 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद मैच ने ऐसी करवट बदली की 23 गेंद में हैदराबाद की टीम केवल 14 रन बना सकी और 7 विकेट गंवाकर 114 के स्कोर पर ढेर हो गई। लगातार चौथी जीत हासिल करने के बाद पंजाब की टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद छठे पायदान पर पहुंच गई है। 

इससे पहले खेले गए मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 59 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करने के बाद दिल्ली की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई। वहीं कोलकाता ने छठी जीत के साथ चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आइए जाने इतनी उठा पटक के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल 

प्वाइंट्स टेबल