IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका, सुरेश रैना के बाद अब हरभजन सिंह भी नहीं खेलेंगे आईपीएल

0
9

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लग सकता है। सुरेश रैना के बाद टीम के एक और सीनियर खिलाड़ी निजी कारणों से आईपीएल के 13वें सीजन से नाम वापस लेने का बड़ा फैसला ले सकते हैं। खबर आ रही है कि भज्जी ने आईपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया है। भज्जी ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के 13वें सीजन से हटने का फैसला लिया है।

एनडीटीवी वेबसाइट के मुताबिक भज्जी ने शुक्रवार को सीएसके टीम मैनेजमेंट को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। हालांकि अभी तक भज्जी या सीएसके की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भज्जी टीम के साथ युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना नहीं हुए थे, ऐसा कहा जा रहा था कि वो बाद में टीम से जुड़ेंगे।

ये भी पढ़े : IPL 2020: कोरोना ने फिर लगाई सेंध, CSK खिलाड़ियों के बाद अब BCCI दल का सदस्य कोविड-19 से संक्रमित

वहीं सुरेश रैना टीम के साथ दुबई पहुंचे थे, लेकिन दो खिलाड़ी समेत 13 सीएसके सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लिया और दुबई से भारत वापस लौट गए।