IPL 2020: KXIP और KKR में आज होगी जोरदार भिड़ंत, जीत की लय कायम रखने उतरेगा पंजाब, प्लेऑफ के लिए जीत जरूरी, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

0
10

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम है। दोनों ही टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की दरकार है। इस वक्त कोलकाता की टीम जहां 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमों की कुछ ऐसी हो सकती है संभावित एकादस।

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता की टीम ने पिछले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम में आज शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। 

संभावित एकादस:

इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा

किंग्स इलेवन पंजाब

पंजाब की टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। उसने अपने पिछले चारों मुकाबले जीते हैं और हर क्षेत्र में सुधार किया है। ऐसे में पंजाब में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म को देखते हुए टीम शायद उन्हें आज बाहर बैठा सकती है।

संभावित एकादस:

लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह