Monday, September 23, 2024
HomeNEWSIPL 2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका , सुरेश रैना आईपीएल...

IPL 2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका , सुरेश रैना आईपीएल से हुए बाहर, निजी कारणों से लौटे भारत

नई दिल्‍ली /  चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को आईपीएल 2020 से पहले तगड़ा झटका लगा है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के प्रमुख बल्‍लेबाज सुरेश रैना आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं।  चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए सबसे ज्‍यादा और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं। सीएसके के सीईओ ने ट्विटर के जरिये जानकारी दी, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं और शेष आईपीएल सीजन के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स सुरेश और उनके परिवार को इस समय में पूरा समर्थन जाहिर करती है।’ रैना के अचानक भारत लौटने का कारण अब तक पता नहीं चला है। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले रैना इस साल आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने को बेकरार थे। उनके अचानक लौटने से निश्चित ही उनके फैंस को गहरा धक्‍का लगा होगा। 

इससे पहले रैना ने कभी भी आईपीएल सीजन मिस नहीं किया था. लेकिन 13 साल में पहली बार वे आईपीएल में नजर नहीं आएंगे  | साल 2008 से उन्होंने चेन्नई के लिए 165 मैच खेले हैं | साल 2016 और 2017 में टीम के सस्पेंड होने पर वे गुजरात लॉयंस के लिए खेले थे | रैना का नहीं खेलना चेन्नई के लिए जबरदस्त झटका है | वे टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते थे , और लगातार रन बना रहे थे | 

दो दिन में चेन्नई को दूसरा झटका

चेन्नई के लिए दो दिनों में यह दूसरा बड़ा झटका है | 28 अगस्त को टीम के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे | इनमें एक खिलाड़ी था जबकि बाकी सपोर्ट स्टाफ के सदस्य थे | ऐसे में टीम को अपनी क्वारंटीन अवधि 1 सितंबर तक बढ़ानी पड़ी है | और ट्रेनिंग भी टालनी पड़ी है | जबकि बाकी टीमों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है | 

19 सितंबर से होना है आईपीएल

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीन बार की आईपीएल चैंपियन है | पिछले सीजन में टीम फाइनल तक गई थी | आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई गई थी | बता दें कि आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से होना है | इसके लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img